झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं। इस कविता के माध्यम से यह बताते हैं कि हमारे जीवन में पानी का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए यह कहा जाता है कि जल ही जीवन है। जल की आवश्यकता मनुष्य के साथ-साथ जीव जन्तुओं को भी होती है। जल से मिलता है सभी को बल। बाघमारा प्रखंड के लोगों को अशुद्ध जल पीने की हो गई है मज़बूरी। क्योंकि कोयला की खान से पूरी धरती खोखली हो गई है। शुद्ध जल के अभाव में लोग कई बीमारी से ग्रसित हो गई है। इस समस्या पर जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते हैं।