झारखण्ड राज्य के पूर्वीसिंघभुम ज़िला के पोटका प्रखंड से चक्रधर भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि डिजिटल इण्डिया का सपना मोदी सरकार जो सबको दिखा रही है। एक झूठा सफ़ेद हाथी जैसा दिख रहा है। क्योकि उन के गांव और शहर की जो दशा चल रही है उसमे डिजिटल इण्डिया ठीक ढल नहीं पाई है। अभी भी गांव घरों में रास्ता की कमी, शिक्षा की कमी , स्वास्थ्य की कमी, बिजली की कमी गरीब तबके के लोग झेल रहे हैं। इसके लिए सरकार को आगे आकर योजनाओं को गरीबों तक पहुँचाना चाहिए।