धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत BCCL की अनेको कोलियारियाँ चलती है। इन कोलियरियों के कारण यहाँ की खेती पर पूरा प्रभाव पड़ा है। BCCL बिना मुवाबजा के कई ऐसे क्षेत्र को परियोजना या भूमिगत खदान बना चुकी है।इससे स्थानीय बेरोजगार किसान प्रभावित है।कई बार आंदोलन करने पर उन्हें आश्वासन मिला।यहाँ पांच सौ फीट से लेकर दो हजार फीट की गहराई में कोलियारियाँ चल रही है।इसके कारण यहाँ के चापानल और कुँवा में पानी नहीं है । इतना ही नहीं पानी के साथ-साथ हवा भी भी दूषित है।जिस कारण यहाँ पर निवास करने वाले मनुष्य और जानवर दोनों बिमारियों की चपेट में है। BCCL के अधिकारीयों, बार-बार चुने जाने वाले प्रतिनिधियों और केंद्र और राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।