झारखण्ड के बोकारो जिले से सुमंत कुमार बता रहे है कि टुसु पर्व झारखण्ड की संस्कीरति त्यौहारों में से एक है। यह त्यौहार ज्यादातर बुंडू ,तमाड़ और झारखण्ड के रायडीह क्षेत्र में देखा जाता है। टुसु पर्व पौष माह के अंतिम दिनों के फसल कटाई के समय देखा जाता है।