झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भारत देश वर्ष 1947 में आज़ाद हुआ। आजादी मिलने के पश्चात् देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया। परिणामस्वरूप निजी एवं सार्वजानिक क्षेत्र का खूब विकास हुआ। इसी के मद्देनज़र वर्ष 1991 में प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्भा राव ने बाजारीकरण व्यवस्था को अख्तियार किया। फलस्वरूप उद्योग घरानों का तेजी से विकास हुआ। वहीँ अगर बात की जाये तो बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सड़कों का तेजी से विकास हुआ। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत देश में आलिशान विद्यालय भवन का निर्माण हुआ लेकिन विद्यालय भवन एवं सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख कर जम कर ठीकेदारी की गई। नतीजतन निर्मित सड़कों का खास्ता हाल है वहीँ स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भारी कमी है। वे कहते हैं कि देश में मनरेगा के आने से ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार सृजन की सम्भावना बनी लेकिन बाद में यह भी उच्च अधिकारियों के खाऊ पकाऊ योजना बनकर रह गई।