झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है परन्तु आजादी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज गांव काफी पिछड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण यह है कि कई ऐसे गांव हैं, जो आज भी मुख्य सड़क से जुडी हुई नहीं है। जिसके कारण आज भी गाँवों में विकास नहीं हो पाई है। कई ऐसे गांव हैं जहाँ आज भी पानी की समस्या बरकरार है, बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। अतः जनप्रतिनिधियों का यह फर्ज बनता है कि ग्रामीण क्षेत्र में रोज़गार मुहैया कराएँ। ताकि ग्रामीण लोग अपने गांव को छोड़ कर पलायन ना करें । चूँकि अगर कोई किसान रोजगार के तलाश में पलायन करता है,तो इसका बुरा असर कृषि पर पड़ता है। सरकार का यह फर्ज बनता है कि वे किसानों को सिचाई का साधन प्रदान करें। साथ ही ग्रामीण अपने सुझावों को अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ साझा करें। क्योंकि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय गाँवो में भ्रमण करते हैं और चुनाव जितने के बाद गांव की ओर देखने भी नहीं आते हैं।नेताओं की उदासीन रवैया के कारण गांव का विकास नहीं हो पाता है और इस तरह दिनों -दिन समस्याएं बढ़ती जा रही है। अतः सरकार को इन गांवों में विशेष ध्यान देना चाहिए।