धनबाद के बाघमारा प्रखंड से फारुक अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि केंद्र के दो राजनैतिक दल आपस में आरोप प्रत्यारोप लगाने में काफी भ्रष्ट है।इस आरोप प्रत्यारोप में किसी भी भारतीय जनता का विकास नहीं हो रहा है।आने वाले समय में जनता को सोच समझ कर फैसला लेने की जरुरत है।ये राजनितिक दल सिर्फ वोट के समय जनता को याद करती है।