राज्य झारखंड के हज़ारीबाग जिले के इचाक से तेज नारायण खुश्वाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि डिजिटल इण्डिया के अंतर्गत लोगों के लिए सुविधा जनक कार्य किया जा रहा है।सरकारी कार्यालयों के कार्यो एवं राजस्व से सम्बंधित कार्यो में डिजिटल व्यवस्था बहुत सहायक सिद्ध होगा। पहले ब्लाक में ख़ातिहान के आधार पर लोगों को रसीद कटाय जाने तथा अन्य कार्यों में बहुत दिक्कत होती थी ,डिजिटल व्यवस्था हो जाने पर सभी कार्य सुचारु रूप से हो पाएंगे।साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कार्यो को सही तरीके से और समय से अंजाम दिया जा रहा है। विरधा पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,नरेगा इत्यादि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अब देरी नहीं होगी।डिजिटल होने से जहाँ लोगों को रोजगार का अवसर मिल रहा है वहीं कार्यो में पारदर्शिता भी देखने को मिल रही है।लोगों को अब पता रहेगा आवेदन किया गया है या नही,आवेदन पर कार्यवाई हुई है या नही।डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से भारत में अब इस तरह का नेटवर्क कायम हो गया है,जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने से हम सम्बंधित जानकारी पता कर सकते हैं।