झारखंड राज्य के बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड से बादल मुर्मू मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़ रहा है।यह बहुत अच्छी बात है,पर अगर देखा जाये तो अभी भी गांवों को डिजिटल बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अशिक्षा और गरीबी मौजूद है।सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं,बावजूद इसके जानकारी के अभाव में सरकार का यह प्रयास पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पा रहा है।पिछले वर्ष जब सरकार द्वारा भारत को कैशलैस बनाने की मुहिम चलाई गयी थी,तब भी ग्रामीणों को जानकारी के अभाव में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।भीम एप्प के बारे में तो लोगों को जानकारी थी,पर उसे किस तरह से इस्तेमाल करें इसकी जानकारी नहीं थी।जब बैंक कर्मियों से पूछा जाता था,तो वो भी मदद नहीं करते थे।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी योजना को पूरा करने के लिए अधिकारी लोग भी उस विषय पर गंभीरता से प्रयास भी नहीं करते हैं।और जहाँ तक की गांवों को ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ने की बात थी तो कई गाँवों की वर्तमान स्थिति यह है कि वाई-फाई के रॉउटर लगे हुए हैं लेकिन वो सर्च करने पर कनेक्ट नहीं होता है।