झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि, 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुई है।सरकार द्वारा एक देश और एक कर का निर्देश दिया गया जिससे देश भर में वस्तु की दर से एक सामान कर होगा और ये आम लोगों के हित में रहेगा।इससे निश्चित तौर पर वस्तु की दर घटेगी और देश के साथ-साथ आम जनता को भी लाभ मिलेगा। आज जीएसटी ऑनलाइन होने से आम जनता काफी खुश हैं उन्हें किसी भी वस्तु की दर जानने में और खरीदारी करने में आसानी हो रही है।अतः सरकार द्वारा जीएसटी लागू करना आम लोगों और देश के लिए काफी हित में हैं।आने वाले समय में देश के सभी लोगों को लाभ मिलने की पूरी संभावना है इससे भारत विकसित देश बन जाएगा तथा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।