जिला हजारीबाग,प्रखंड इचाक से तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी ने मोबाईल वाणी को बताया कि झारखण्ड प्रदेश को प्रकृति ने अनेक सौंदर्य एवं मनोहर दृश्य भेंट की है। ऐसे में अगर हजारीबाग जिले की बात की जाये, तो जिले में कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं । जिसमें हजारीबाग का झील,तिलैया डैम,नेशनल पार्क,राष्ट्रीय उधान नेशनल पार्क कनहरी आदि कई मनोरम स्थल है।जहाँ लोग अपना ख़ुशी का दो पल काटने के लिए देश के कोने कोने से आते हैं। इसके अतिरिक्त कई ऐसे पर्यटन स्थल भी हैं जिसके बारे में लोग परिचित भी नहीं है। और लोग उन क्षेत्रो को जानते तक नहीं। जबकि कोई भी पर्यटन स्थल लोगों के लिए मनोरंजक स्थल होने के साथ साथ वहां से राज्य को राजस्व भी प्राप्त होती है। साथ ही साथ पर्यटन स्थल के चलते राज्य की पहचान देश दुनिया में भी बनती है। अत: सरकार को चाहिए कि इन अविकसित पर्यटन स्थलों को विकसित करे।