झारखंड राज्य के दुमका जिले से,शंकर राय जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि गोपिकांधर प्रखंड अंतर्गत पनगढ़िया गाँव में ट्रांस्फार्मर नहीं रहने के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है।गाँव में बिजली नहीं रहने के वजह से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को उठानी पड़ती है।चूँकि विद्यार्थी सही से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। शंकर जी ने कहा कि गांव में ट्रांस्फार्मर लगवाने के लिए कई बार लिखित आवेदन दिया गया है,पर अब तक ट्रांस्फार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है।अत: बिजली विभाग से यह अनुरोध है कि जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाये, ताकि विद्यार्थिओं को पढ़ाई करने में असुविधा ना हो और वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।