झारखण्ड के जिला पूर्वी सिंघभूम ,पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत,गाँव कोगदा से चक्रधर भगत जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उत्क्रमित मध्यविद्यालय कोगदा में छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति की राशि दी जाती है।शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से आधार नंबर, बैंक खाते से लिंक करने के लिए माँगा गया और बैंक में जमा भी किया गया।परन्तु कई ऐसे छात्र है,जिनका अबतक बैंक खाता से आधार नंबर लिंक नहीं किया गया है, जिस कारण विधार्थी छात्रवृति राशि का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अतः सरकार द्वारा इस मुद्दे पर जाँच किया जाए कि आधार नंबर और छात्र-छात्राओं का नाम बैंक में जमा करने के बाद भी उन्हें इसका लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है।वे कहते हैं कि यदि बैंक प्रबंधक के गलतियों के कारण आधार नंबर बैंक खातें से लिंक नहीं हुई है, तब भी छात्रों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए ।क्योंकि छात्रवृति की राशि नहीं मिलने के कारण छात्र अपनी जरुरत की चीज़े जैसे- कॉपी,बैग,जूता,किताब,कलम इत्यादि नहीं खरीद पा रहें हैं और इससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।