गोड्डा,पोडयाहाट से राधेश्याम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मांझी पंचायत में जो राशन डीलर है वह माह में एक बार ही आत है और दुकान खोलकर राशन का वितरण करते है जिसे पता चलता है वह लेने आ जाता है नहीं पता चलने पर उसे नहीं मिल पाता है.साथ ही डीलर द्वारा केरोसिन वितरण की मात्रा में चोरी की जाती है केरोसिन वितरण की जितनी मात्रा तय की गयी है उतना नहीं देता है।