देओघर से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि उनके गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश है सभी ग्रामीणो को लक्ष्मी लाडली योजना के बारे में बताना। वो बता रहे है कि यह योजना 15/11/2011 से सुरु किया गया है। इस यौजना में उस महिला को लाभ मिलता है जिसकी पहली बच्ची किसी अस्पताल या वैसे जगह पर हुआ हो जा उसका प्रमाण हो। इस योजना में जन्म प्रमाण के आधार पर ही इसका लाभ दिया जाता है।इस योजना में बच्ची को स्कूल के पठन पठान में भी लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तो उसे 72,000 रुपे दिया दिया जाता है।इस योजना के पीछे सरकार का ये उद्देश है कि बच्ची को पढाया जाए उसकी शादी कम उम्र में ना की जाए।जिससे लड़की भी लडको के तरह वो सब हाशिल कर सके जो वो चाहती है। उनके सपने के आगे को मुसीबत नही आए। इससे उन परिजनो के सोच में परिवर्तन आयेगा जो लड़के और लड़कीया में अंतर समझते है।
