जिला पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड से चक्रधर भगत जी बताते हैं कि मोबाईल वाणी में मलेरिया को लेकर जो कार्यकर्म चलाये जा रहे हैं वो बहुत ही लाभदायक है। देखा जा रहा है कि पोटका प्रखंड के बहुत से गांव में मलेरिया के कारण बहुत ही खर्चीला इलाज करवा रहे हैं। पोटका प्रखंड में न ही डॉक्टरों की सुविधा है न ही दवा की सुविधा है। उनके गांव में पिछले कई साल से सरकार द्वारा सफाई नहीं कराई गई है पर जिसके कारण मलेरिया फैलता जा रहा है। सरकारी हॉस्पिटल में भी किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है। जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है