जिला पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते दरों में अनाज मुहैया उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा योजना लागू की गई।और इसके तहत सभी लाभुकों तक सही तरीके से राशन का लाभ पहुंचे यहोइ इसका मुख्य उद्देश्य है। वे कहते हैं कि उनके यहाँ इस योजना का 60 से 70 प्रतिशत लाभ सम्पूर्ण एवं समृद्ध परिवार को ही मिल रहा है जबकि बाकि गरीब व्यक्ति इससे वंचित हैं। वे कहते हैं कि भारत में अंत्योदय योजना के अंतर्गत नौ लाख की आबादी लाभन्वित हो रही है। लेकिन सही माइने में इसकी चर्चा की जाए तो एक लाख है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन का वितरण तो किया जाता है पर उसमे भी थोड़ी बहुत कटौती की जाती है। इस योजना के तहत लाभुकों को किरोसिन तेल पहले चार लीटर दिया जाता था पर अभी चार लीटर से घटाकर ढाई लीटर ही दिया गया है। इस प्रक्रिया पर जांच पड़ताल होने की जरुरत है।