जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह स्थित ब्यारी पंचायत से थलचन्द महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि उनके पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकान से एक महीने का अनाज मिलता है।और दुकानदार द्वारा राशन कार्ड में दो महीने का चढ़ाया जाता है।और जब यहां के ग्रामीण द्वारा यह पूछा जाता है, तो उन्हें यही कहा जाता है कि आपका राशन मिल गया है। इस तरह से यहां के लाभूक राशन से वंचित रह जाते हैं