जिला देवघर से गोपाल शर्मा साथ नरेन्द्र झा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाघमारा गांव में एक चिकित्सालय,नेत्रहीन बच्चो के लिए अनाथालय तथा महिला वृद्ध आश्रम खोला जा रहा है इसकी अनाथालय में 6वर्ष से 14वर्ष के बच्चो को रखा जाएगा जो अवासिये होगा उसमे उनकी शिक्षा सम्बंधित व्यवस्था किया जाएगा।महिला वृद्ध आश्रम जिसका नाम छाव है उसमे जितनी भी वृद्ध महिला है जिनका कोई सहारा नहीं है उन्हें अश्र दिया जाएगा तथा विधवा महिला को भी रखा जाएगा।और उन महिलाओ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा यह कार्यक्रम 23तारिक से शुरू किया जाएगा।
