बोकारो:शेखर शेरबेंदु ने कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वैसे तो देश भर में झारखण्ड की संस्कृति का अलग पहचान है लेकिन मकरसंक्रांति के अवसर पर झारखण्ड के विभिन्न क्षत्रो में लगने वाली टुशु मेला झारखण्ड की संस्कृति का अभिन अंग है. उन्होने कसमार प्रखंड के रामलखन टुंगरी में लगने वाली मेला का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ पर इस मेला का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्यूंकि रामलखन टुंगरी में राम भगवन का आगमन हुआ था.