जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड से तेज नारायण प्रसाद कुसवाहा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे पंचायती राज शासन परिषद् की गठन हुई। इस गठन से पूरे झारखण्ड में पंचायती राज व्यवस्था को सदृढ़ ढंग से संचालन किया जा सकता है। विभिन्न विभाग से कड़ियों को जोड़ करके राज परिषद् के गठन से विकास करने में सक्षम होंगे। पंचायती राज को सभी सरकारी योजनाओ से जोड़ कर अच्छे ढंग से काम किया जा सकता है।