बोकारो,बेरमो अनुमंडल से मंटू यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि बोकारो,बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में भरस्टाचार अपनी चरम सीमा पर है. यहाँ पर लोगो का मुख्य कार्य कोयला निकालना है दैनिक मजदूरी के नाम पर मजदूरो का शोषण किया जाता है. और मजदूरो की आड़ लेकर पैसो की अवैध वसूली की जाती है इसमें कथारा का रिजेक्ट सेल और कथारा का सेलरी सेल सबसे आगे है और स्वांग का बिकेट सेल जो जुगनू के अंतर्गत चलाया जाता है ये दोनो भ्रस्टाचार में आगे है. इससे सरकार को भी लाखो का नुकसान हो रहा है. क्योँकि टैक्स की चोरी हो रही है.विगत चार से पांच दिनो पहले आईटी का छापा भी पड़ा है अत:सरकार से आग्रह है की इसकी रोकथम की जाये और भ्रस्टाचार को कम किया जाये।