कहीं लोग बेरोज़गारी के कारण तो कहीं मौसम के बदलाव के कारण भी एक स्थान से दूसरे स्थान स्थान में पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं।और बेरोज़गारी की मार से मज़दूरों को कई ऐसे क्षेत्रों में काम करना पड़ता है ,जहाँ काम करने के दौरान ही दुर्घटना में उनकी मौत भी हो जाती है।लोगों के पलायन करने का मुख्य वजह क्या-क्या है...? आपके क्षेत्र में मृतक के परिजनों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है...? और सरकार द्वारा उन्हें किस तरह की आर्थिक सहायता दी जाती है...? क्या पलायन किये मृत मज़दूरों के हित में मज़दूर संगठन अपनी भूमिका अच्छे से निभा रही है...? झारखण्ड में पलायन से होने वाली लोगों की मौत के पीछे कौन कौन से लोग और कारण जिम्मेवार है...?