जिला हजारीबाघ इचाक प्रखंड से तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि यदि किसी को मलेरिया हो जाता है तो इन परिस्थतियों में सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाना चाहिए। यदि जाँच में मलेरिया निकलता है तो दवा का पूरा कोर्स लें।साथ ही घरेलु उपचार भी करना चाहिए जैसे- नहाने के पानी में फिनाइल डाले,नारियल तेल में कपूर डाल कर लगाए, सोते समय मच्छरदानी लगाए, अंडा के कार्टून को जला कर धुँवा करे, पुरे शरीर को ढका हुवा कपड़ा पहने इत्यादि उपाय कर मलेरिया या डेंगू की बीमारी से बचा जा सकता है।