जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि तेज गति से डीजे साउंड शारीरिक एवं मानशिक हानिकारक होते हैं। संगीत को सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं जब भी लोग अकेले,दुखी,ख़ुशी या किसी की याद आती है तो संगीत सुन लेते हैं। संगीत की सामान्य आवाज 60 डीबी होती है और 80 डीबी की आवाज हम सभी के लिए हानिकारक होते हैं। अधिक संगीत की आवाज होने पर सुनने की क्षमता बहुत कम हो जाती है। सरकार द्वारा पहले ही उच्च ध्वनि पर रोक लगाई गई है, पर आज के युवा पीढ़ी डीजे साउंड को ही अधिक महत्व दे रहे हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगो को कई दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ता है।छात्र-छात्राओं के पढाई में कई बाधा आ जाती है।अतः सभी वर्ग के लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठा कर युवाओं को जागरूक कर डीजे साउंड की आवाज को कम करना चाहिए।