बोकारो से नरेश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इस क्षेत्र में विस्थापित एक स्पोन्ड है।जो बेसल प्रबंधन द्वारा मनमानी डंग से चलाया जा रहा है।इस स्पोन्ड का सारा कचरा बाहर फेंक देते है। जिसके कारण इसके आस-पास लगभग 19-20 गाँव के लोग प्रभावित हो रहे है।वहा के लोग कई तरह के बीमारियो से ग्रसित हो रहे है।लेकिन ना ही यहाँ के जिला प्रसाशन,प्रबंधन ,राज्य सरकारऔर ना ही केंद्र सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।यहाँ की आबादी लगभग दो लाख है।यहाँ के जानवर भी इन्फोर्मेटिक के शिकार हो रहे है।