क्यों आज के समय में युवाओं को उच्च ध्वनि यानि डीजे साउंड के गाने सुनना अधिक अच्छा लगता है...? क्या जनता द्वारा क्षेत्र में इस तरह डीजे साउंड में बजते गानों पर कोई रोक लगाई जाती है...? परीक्षा की तैयारी करते छात्रों को डीजे साउंड से क्या-क्या परेशानी होती है..? सरकार और प्रशासन द्वारा डीजे व साउंड सिस्टम पर तो पहले से ही रोक लगाई गई है फिर भी यह हमारे कानो तक किसी न किसी रूप में पहुंचते है इससे यह प्रश्न उठता है की सरकार की यह पहल कितनी कारगर साबित हो रही है..? श्रोताओ आपके अनुसार हमारे जीवन को डीजे साउंड की ध्वनि किस हद तक प्रभावित करती है और यह किस तरह से शारीरिक और मानशिक तौर पर लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पंहुचा रही है ?