जिला बोकारो बेरमो से बादल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बेरमो प्रखंड अंतर्गत करगली गेट से लेकर राम बिलास होते हुए दोराम नगर तक जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है। बरसात के कारण सड़क पर कई जगहों पर बड़े बड़े गड्ढ़े बन गए हैं और गड्ढों में पानी भर गया है। इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि यदि इस सड़क से किसी मरीज को अस्पताल ले जाया जाए तो वह बीच सड़क में ही दम तोड़ देगा।अतः मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से यह कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क का मरम्मत कराया जाए ताकि ग्रामीणों को कहीं आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।