प्रखांड नावाडीह,जिला बोकारो,झारखण्ड से जे. एम. रंगीला जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिले में दो अनुमंडल है चास एवं बेरमो। बेरमो अनुमंडल में जरीडीह , पेटरवार ,गोमियाँ बेरमो, कसमार ,चंद्रपुरा तथा नावाडीह प्रखंड शामिल है।सुदूरवर्ती तथा जंगलों से घिरे इलाका गोमिया,पेटरवार,जरीडीह तथा नावाडीह प्रखंड को मलेरिया के लिए डेंजर जोन की श्रेणी में शामिल किया गया है।प्रायः इन प्रखंडों में बरसात के दिनों में हज़ारों की संख्या में मलेरिया बीमारी से लोग ग्रसित होते हैं और इलाज़ के आभाव में हर साल दर्जनों की संख्या में लोग काल की गाल में समां जाते हैं। मलेरिया बीमारी फैलने का मुख्य वजह है आस पास में फैली गन्दगी।गंदे पानी में पनपे मच्छर के काटने से ही मलेरिया बीमारी फैलता है। वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए व्यवस्था नहीं है। हर गांव में ग्राम स्वास्थ्य समिति तथा सहिया दीदी कार्य कर रहे हैं परन्तु स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता ही मलेरिया फैलने की मुख्य वजह है।यदि जून माह में ही डीडीटी का छिडकाव गांव में कर दिया जाये तो मलेरिया फैलने से रोका जा सकता है। लेकिन दुःख की बात है कि स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सिर्फ अनुदान की राशि उठाना ही अपना दायित्व समझते हैं। अभी तक किसी भी गांव में डीडीटी का छिड़काव नहीं हुआ है। साथ ही पिछले साल मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जाना था जो लोगों को नहीं मिला। अत : उनका कहना है कि अगर बरसात शुरू होते ही डीडीटी का छिड़काव एवं गरीबों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया जाये तो मलेरिया से इस क्षेत्र में निज़ात मिल सकता है।
Comments
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि यदि प्रत्येक पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों द्वारा बिलीचिंग पाउडर छिड़काव किया जाए तथा प्रत्येक घरों में मच्छरदानी का वितरण किया जाए तो मलेरिया पर रोकथाम लग सकेगा। परन्तु ऐसा कही होता नहीं है कर्मी केवल सरकारी वेतन उठाते हैं और अपने कर्तव्य को पूरा करने से पीछे हट जाते हैं। जिसके कारण मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ जाता है और लोगो को अपनी जान भी गावनि पड़ती है। अतः झारखण्ड सरकार सभी पंचायतो में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए
July 24, 2017, 9:46 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: health int-GAMC governance malaria personal expressions | Category: Health