झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बरसात के दिनों में अक्सर गड्डे हो जाते हैं जिसमे गंदे पानी जमा हो जाते हैं और इन गंदे पानी में ही मच्छर पनपते हैं जो लोगो को काटता है इस मच्छर के काटने से ही मलेरिया,डेंगू,टाइफाइड,चिकनगुनिया आदि बीमारी होता है। अतः मलेरी से बचने के लिए आस-पास सफाई रखनी चाहिए और गड्ढों में मिटटी भरना चाहिए।