प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के कारण , लक्षण एवं बचाव के संबंध में कहते हैं कि मलेरिया बीमारी मादा एनोफ्लिस मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया के लक्षण में ठंढ लगना ,मांसपेशियों में दर्द ,सर में तेज दर्द शरीर में शुस्ती आदि शामिल है। मलेरिया से बचने के लिए जरुरी है कि घर के आस पास साफ सुधरा रखें , पानी का जमाव गड्ढे में न होने दे , अगर जल जवाव होता है , तो उसमे जले हुए मोबिल या मिटटी तेल का छिड़काव करें। मच्छरों के काटने से बचे इसके लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें और चिकित्सको , एएनएम , सहिया आदि स्वास्थ्य कर्मियों से सलाह जरूर लें।