देवघर से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मंरेगा के कार्यो में काफी लापरवाही हो रही है,मंरेगा के सरे काम कमीशन पर चल रहा है,जिसकी जाँच होना आवश्यक है, बड़े अफसर मोटी रकम से बिक चुके है,कोयले की खानों में सायकिल वाहको द्वारा कोयलों को ढोया जाता और फिर उन्ही से पैसो की जबरन वसूली भी की जाती है और उन्हें मारा पिटा जाता है
