झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मलेरिया,चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारी किसी को हो जाती है तो उस समाज के माननिये लोगों को अभियान चला कर मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।आस पास सफाई रखनी चाहिए साथ ही गड्ढों में दवा का छिड़काव करना चाहिए।
Comments
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मलेरिया,चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारी किसी को हो जाती है तो उस समाज के माननिये लोगों को अभियान चला कर मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।आस पास सफाई रखनी चाहिए साथ ही गड्ढों में दवा का छिड़काव करना चाहिए।
Aug. 22, 2017, 3:49 p.m. | Location: 10: JH, Hazaribagh, Ichak | Tags: health int-GAMC sanitation malaria disease | Category: Health