धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत रेगुनि पंचायत से मनोहर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि समय पर पैक्स द्वारा किसानों को धान के बीज उपलब्ध नहीं कराई जाती है। खेतों में बीज डालने का समय आ गया है , लेकिन कही भी खेतो में धान लगाने के लिए बीज उपलब्ध नहीं है।ऐसे में अगर किसानो को बीज नहीं मिलेगा तो, किसान खेती कैसे कर पायेंगे यह एक विचारणीय प्रश्न है ? आज बीज उपलब्ध न हो पाने के कारण किसान भटक रहे हैं ।गौरतलब है कि किसान खेती पर ही निर्भर होते हैं, और यही वजह है कि किसान दुकानों से महँगी दामों में बीज खरीदकर खेतों में लगाने को बेबश हैं। वे कहते हैं कि पैक्स में धान तो उपलब्ध रहता है लेकिन बुआई-जुताई का समय खत्म हो जाने के बाद ।