धनबाद,टोपचांची के खेराबेरा गाँव से फर्केश्वर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी|खेराबेरा के पिपरा टांड टोला में विधायक मथुरा प्रसाद के निधि से PCC पथ निर्माण कार्य हेतु भूमि दान पिंडकी देवी और महावीर महतो 5-5 ft भूमि सड़क बनाने के लिए पिपरा टोला को दिया| ग्रामीण पंच उपस्थित मुखिया प्रेमचंद महतो, रूपक महतो इत्यादि दर्जनो लोग सामिल थे|