बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड से महावीर प्रसाद महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि यातायात नियमो को पालन अवश्य करना चाहिए क्यूँकि आये दिन सड़क पर दुर्घटनायें होती रहती है।दुर्घटना से बचने के लिए विशेष जानकारी रखने की जरुरत है। दुर्घटना से बचने के लिए शराब पीकर वाहन ना चलाये, दो या चार पहिया वाहन चलाते समय दिमाग को केंद्रित रखे, वाहन चलाते समय किसी से बात ना करे, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट-बेल्ट का उपयोग अवश्य करे, आगे-पीछे वाहनों का ख्याल रखे, चार या दो पहिया वाहनों पर ओवर-लोड ना ले, अधिक रफ़्तार में वाहन ना चलाये, संकेत वाले चिन्हों का ख्याल रखे, रफ़्तार में वाहन से आगे ना निकले, एवं ट्रैफिक नियमो का पालन करे तभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा।