जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों को सरकार की ओर से ना ही कभी कुछ लाभ मिला है,और ना मिलने की उम्मीद है।क्योकि सरकार की मनसा किसानों के प्रति अच्छी नहीं रहती है।किसानो को ना ही सही समय पर खाद्य मिलता है,ना ही बीज दिया जाता है और ना ही अन्य सुविधा जनक सामग्री। साथ ही सरकार द्वारा बड़े ही पैमाने पर तालाब का निर्माण कराया जाता परन्तु किसी भी तालाब में पानी नहीं रहता है।दूसरी बात रोहन नक्षत्र बीत रही है लेकिन किसानों को बीज,खाद्य मुहैया नहीं किया गया है।अत: सरकार को किसानों के हित में आ कर जो बिचौलिये और दलाल हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर करवाई करनी चाहिए।साथ ही साथ प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए सरकार को किसानों के प्रति रुझाव दिखने की आवश्यकता है।
