देवघर जिला के जसीडीह प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर ग्राम से बलवीर जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखण्ड राज्य में एवं विशेष रूप से देवघर जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।झारखंड में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर गया है। कर्मचारी-अधिकारी से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।बिना घुस लिए सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होता है।थाना-पुलिस, ब्लॉक आदि किसी भी सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए काम नही होता है।यही नही,सरकारी विभागों में किसी भी प्रोजेक्ट को अंजाम देने के दौरान नीचे से ऊपर तक घुस या पैसों का लेन-देन होता है।भ्रष्ट अधिकारिओं के कारण ,सरकारी योजनाएँ विफल हो रही है।