जिला देवघर जसीडीह से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय जी से यह कहना चाहते हैं कि, देवघर के पीडीएस दुकान में लाभुकों के बीच नमक का वितरण किया गया लेकिन,इसकी गुणवत्ता अच्छी और खाने योग्य नहीं है।क्योकि जब नमक में पानी मिलाते हैं तो नमक का रंग नीला हो जाता है,यदि उपभोक्ता इस नमक का प्रयोग करते हैं तो,उन्हें किसी तरह की बीमारी हो सकती है। यही नहीं लाभुकों को जो चीनी दिया गया उसकी भी गुणवक्ता काफी ख़राब है।साथ ही सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बीच धोती,साड़ी का वितरण किया गया जो इस्तेमाल योग्य नहीं है।अत: माननीय मंत्री जी से यह निवेदन करते हैं कि नमक,चीनी की जाँच किया जाए ,ताकि आम उपभोक्ताओं को इस योजना का बेहतर लाभ मिल सके।