बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जल ही जीवन है,वायु के बाद दूसरा स्थान जल का आता है।जल के बिना मनुष्य का जीवित रहना संभव नहीं है।लोगो द्वारा जल का पता चाँद और मंगल ग्रह पर भी जल का पता करते है अर्थात जल रहने से ही जीवन संभव होता है.सरकार द्वारा जलापूर्ति योजना चलाया जा रहा है वह कुछ हद तक ठीक है और कुछ हद तक ठीक नहीं है।कुछ हद तक ठीक इसलिए नहीं है क्योकि जैसे कोलयरी क्षेत्रो में डोभा योजना लगाया गया है लेकिन जहां कुंए में पानी नहीं होता है तो डोभा में पानी रहना मुश्किल है.ये योजनाए विफल हो रही है,इसलिए सरकार को पांच किलोमीटर की दुरी पर जो नदियाँ बहती है वहाँ पर डैम बनाया जाये तथा जलापूर्ति कराया जाये ताकि सरलता से सिंचाई भी किया जा सके तथा दैनिक कार्यो के उपयोग में भी लाया जा सकता है।