पूर्वी सिंघभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिन्दा पंचायत से चक्रधर भगत जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि पोटका प्रखंड अंतर्गत राशन दुकान में भारी गड़बड़ी की जा रही है।उन्होंने बताया कि कोई भी लाभूक अगर एक माह का राशन किसी कारणवश नहीं ले पाता है, तो उस महीने का राशन अगले महीने देने में डीलर द्वारा आना-कानी की जाती है।उन्होंने यह भी बताया कि राशन डीलर द्वारा मनमानी किया जाता है। राशन दुकान कभी भी सही समय पर नहीं खुल पाता है।वे कहते हैं कि अब बरसात का समय आने वाला है और वर्षा के कारण ज्यादातर समय बिजली नहीं रहती है,जिससे चरों तरफ सिर्फ अँधेरा रहता है । ऐसे में किरोसिन तेल रहने से लोगों की परेशानी काम होगी। अत: वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे इस समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान दे एवं सभी लोगो को प्रत्येक महीना राशन मिले।