जिला हज़ारीबाग़ बिष्णुगढ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अब यातायात नियमो का उलंघन करने वालो पर दो हजार रूपए का चलान काटा जा रहा है।बिना ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट,इन्सोरेंश पेपर,ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने वालो के लिए यह नियम महत्वपूर्ण हो गई है। इस तरह राजस्व में वृद्धि हो रही है।वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन जिनका जप्त कर लिया जाता है उन लोगो से मोटी रकम की मांग की जाती है जिससे गरीबो को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है।लेकिन यदि किसी दबंगो का वाहन जप्त होता है तो वे किसी बड़े अधिकारी के पेरवी से कम शुल्क में छूट जाते है।यह बात सच है कि प्रशासन जनता के भलाई की बात सोचती है लेकिन इस तरह दो तरफ़ा भेदभाव क्यों किया जा रहा है।अत:सरकार को प्रत्येक दो पहिया शोरूम में परिवहन विभाग से आदेश लेकर शोरूम में ही कैम्प की व्यवस्था कर सभी जरुरी कार्य का निष्पादन करना चाहिए।