गोड्डा जिले से श्रवण कुमार गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हर एक पंचायत में पंचायत स्वयं सेवक का बहाली हुआ है और यह बहाली अनुबंध के आधार पर किया गया है। जिन लोगो का बहाली हुआ है उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें इसके लिए वेतन दिया भी जयेगा या नहीं। वे चिंतित इस बात से है कि क्या इसपर अपना समय व्यतीत करना सही है या नहीं और ये भी सोच रहे है कि वे अपने आगे के भविष्य के बारे में सोचे।इनलोगो का कहना है कि पंचायत सेवक के लिए बहाली तो हो गए है लेकिन सरकार का इस पर क्या फैसला होगा, उन्हें सरकार की ओर से वेतन दिया जायेगा या फिर उन्हें अनुबंध के आधार पर रख लिया जायेगा और उनके समक्ष एक परेशानी यह भी है कि काम खत्म हो जाने पर कही उन्हें हटा तो नहीं दिया जायेगा? जो लोग इसको लेकर तैयारी कर रहे है और जो पंचायत स्वयं सेवक के लिए समर्पित है, उन्हें ही इस कार्य के लिए बहाली किया जाये। लोगो का कहना है कि सरकार को पंचायत स्वयं सेवको की बहाली अनुबंध के आधार पर नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी के आधार पर किया जाये।