धनबाद,महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के मध्यान से कहते हैं कि झारखण्ड में लघु उद्योग नहीं के बराबर है,इसका मुख्य कारण है जागरूकता की कमी। और बिचौलियों के इसमें संलिप्तता यही वजह है कि आज लघु उद्योग ठीक से नहीं चल रहा है।अगर सभी के पास सही जानकारी होता और अगर बिचौलियाँ नहीं होते तो राज्य में लघु उद्योग प्रगति के पथ पर होता। साथ ही यहाँ कोई भी लोग बेरोजगार नहीं होते।आज लोग रोजगार के आभाव में पलायन कर रहे है,यह बहुत दुःख की बात है। अतः इनका सरकार से सवाल है कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य होते हुए भी यहाँ के रहने वाले लोग गरीब क्यों है ? इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है,ताकि लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके।और वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके