तेजनारायण जी हज़ारीबाग इचाक से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अपराधियों को संगरक्षण देने वाले राजनितिक पार्टी द्वारा दिया जाता है।ऐसे लोगों की छानबीन करने की आवशयकत है। आपराधिक मामले जो झारखण्ड में बढ़ रहे है उसके लिए दंड होने चाहिए। झारखण्ड के हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे है एवं भयभीत हो गए है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसी भी राजनैतिक दबाव में ना आएं और हत्या या अपहरण के दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये ताकि दूसरे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। आज जरुरत है झारखण्ड सरकार को कड़ी रूप अपनाने का और जनता के भय को हटाने का। यह तभी संभव है जब सरकार एवं प्रशासन दोषियों को जनता के बीच सज़ा देकर विश्वास दिलाये कि अब डरने की जरुरत नहीं है।