बीरबल महतो जी मोहदा धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड में हो रही है हत्या ,अपहरण,छेड़खानी ,नारियों का शोषण ,चोरी ,डकैती चिंता का विषय है। समय पर दोषियों को न पकड़ पाना तथा दोषी पकड़े जाने पर उचित सजा ना देना ,अपराधियों को बढ़ावा देने के बराबर है। अपराधी अपराध कर के किसी राजनैतिक संरक्षण में बच जाता है। वैसे तो हत्या ,अपहरण,छेड़खानी देश के शायद ही कहीं ऐसा राज्य होगा जहाँ ऐसी घटनाये नहीं होती है परन्तु झारखण्ड राज्य में अभी अन्य राज्य की तुलना में ऐसी घटनाएं अधिक हो रही है ,जो चिंता का विषय है। झारखण्ड का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे है एवं भयभीत हो गए है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसी भी राजनैतिक दबाव में ना आएं और हत्या या अपहरण के दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये ताकि दूसरे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। आज जरुरत है झारखण्ड सरकार को कड़ी रूप अपनाने का और जनता के भय को भागने का। यह तभी संभव है जब सरकार एवं प्रशासन दोषियों को जनता के बीच सज़ा दे कर विश्वास दिलाये कि अब डरने की जरुरत नहीं है