जिला गोड्ड़ा, से सुरेंदर सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मलेरिया के लिए सरकार के तरफ से बचाव के लिए काफी सारी सामग्रियाँ आती है।जिसे अधिकारी लोग आपस में बाँट लेते है और गरीबो तक नहीं पहुँचने देते है।सरकार जब तक इन सारी सामग्रीयों को गरीब तक नहीं पहुंचाएगी तबतक मलेरिया खत्म नहीं होगी।सरकार को इसकी जाँच करनी चाहिए और मलेरिया पर खर्च करने के लिए जो भी राशि है उसे खर्च करे तब ही मलेरिया खत्म होगी।