जिला गोड्डा से मजदुर नेता निरंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार ने एक योजना बनाई है वह है पेंशन योजना।उक्त पेंशन योजना के तहत वृद्धो के लिए वृद्धा पेंशन ,विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन एवं विकलांगो के लिए विकलांग पेंशन दिया जाना है।कहते है कि इस योजना में सरकार घुस की राशि फिक्स कर दे ,सरकार यह तय कर दे की विभागीय स्तर पर सीओ ,कर्मचारी एवं ऑनलाइन कार्य करने वाले कर्मचारी को कितना पैसा देना है।ग्रामीण लोग आते है और बिना योजना का लाभ लिए यही घूम कर चले जाते है.इन्हे कोई ना कोई बहाना करके पेंशन की राशि नहीं दी जाती है. बिना वजह परेशान किया जाता है।साथ ही वैसे लोगो को ही पेंशन की राशि मिलती है जो पैसा देते है।अत: इसकी जांच की जानी चाहिए।