जिला हज़ारीबाग़ से रूपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जल एक ऐसी शब्द है जिसके बिना जीवन अधूरा है बरसात के समय बादल की बुँदे हमारी धरती पर गिरती है और नदियों में जा कर समुन्दरो में जा कर नष्ट हो जाती है हमे इसे रोकनी चाहिए तभी हमारा जल स्तर ऊंचा हो पाएगा। प्रधानमंत्री के योजना से बनी गहरे छोटे-छोटे डोभा में जल को धीरे-धीरे रोकना चाहिए तभी जल की आवश्यक्ता पूरी हो पाएगी। साथ ही हमे पेड़-पौधे लगानी चाहिए ताकि हमारे जल स्तर रुक सके और शुद्ध हवा प्राप्त हो सके। एक पेड़ लगाने से हमे कई तरह का लाभ मिलेगा जैसे-शुद्ध हवा,छाया,फल