लखीन्द्र मंडल दुमका मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि प्रखंड के मकरमपुर से कोलबागण तक जाने वाली सड़क पर विगत वर्ष पंचायत राशि से दो पुलिया का निर्माण किया गया था जो अभी आधा ध्वस्त हो चूका है पंचायत स्तर पर राशि आबंटित होने के बाउजूद भी ध्वस्त पुलिया का निर्माण नहीं किया जा रहा है यह क्षेत्र मुख्यमंत्री का पड़ता है पुलिया निर्माण नहीं होने से प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में परेशानी हो रही है अत:सरकार से निवेदन है की जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण किया जाये।
